होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवतियां
मऊ (हि.स.)। शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज स्थित एक होटल में पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर शनिवार को छापा मारा। यहां पर आपत्तिजनक हालत में युवक-युवतियां मिली हैं।
क्षेत्राधिकारी नगर धनंजय मिश्रा के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस फोर्स के साथ होटल में छापेमारी की। मौके से 14 युवतियां एवं 16 युवक पकड़े गए। चेकिंग में दो कमरे में जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले और सामग्री भी मिली है। सभी को कोतवाली लाकर मामले की कार्रवाई की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कई दिनों से रोडवेज स्थित एक होटल में आपत्तिजनक गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। इसी के तहत शनिवार दोपहर शहर कोतवाली, दक्षिणटोला, सरायलंखसी थाना के अलावा महिला थाने की पुलिस फोर्स के साथ होटल पर छापेमारी की गई। इस दौरान कई कमरे बंद मिले, जहां तलाशी में 14 युवतियां और 16 युवक आपत्तिजनक हालत में मिले। युवकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
वेद नारायण/दीपक/सियाराम