हिमानी बुंदेला के रूप में मिला सीजन का पहला करोड़पति
कौन बनेगा करोड़पति 13 को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चुका है। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि हिमानी बुंदेला ने 1 करोड़ जीत लिए। इसके बाद वह 7 करोड़ की बाजी के लिए सब कुछ दांव पर लगा देती हैं। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि हिमानी दृष्टिहीन हैं। शिवानी ने अपने गेम से सिर्फ अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि केबीसी के सारे दर्शकों का दिल जीत लिया है।
1 करोड़ जीतने के बाद भी लिया रिस्क
केबीसी का लेटेस्ट प्रोमो सोनी टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि हिमानी बुंदेला ने 15वें सवाल का सही जवाब दिया और बिग बी ने उनको 1 करोड़ रुपये का चेक दिया। इसके बाद हिमानी 16वें सवाल के लिए खेलती हैं। इसको जितने के बाद वह 7 करोड़ रुपये की राशि जीत सकती हैं। जवाब देने से पहले वह अमिताभ बच्चन से बोलती हैं, डर लग रहा है, अगर गलत हुआ तो। लेकिन मन कह रहा है कि आंसर दो, यही आंसर है।