हिंसक भीड़ ने युवती को पीटा, कपड़े फाड़े, 400 लोगों पर FIR
इंटरनेशनल डेस्क
लाहौर। पाकिस्तान में आजादी के जश्न के मौके पर एक युवती के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है, जो मानवीयता को शर्मसार करने वाला है। पुलिस ने 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल उक्त युवती 14 अगस्त को अपने मोबाइल से मीनार-ए-पाकिस्तान का वीडियो बना रही थी, तभी करीब 400 लोगों की भीड़ ने मानवीयता की हदें पार करते हुए उस पर हमला कर दिया। युवती को बुरी तरह से पीटा, यहां तक कि उसके गहने और पैसे भी लूट लिए। यही नहीं, युवती के कपड़े तक फाड़कर हवा में उछाल दिए। पाकिस्तान के डान अखबार के मुताबिक, पीड़ित युवती की ओर से एफआइआर दर्ज कराई गई है। इसमें बताया गया है कि अचानक ही करीब 300-400 अज्ञात लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। उसने और उसके छह साथियों ने उस भीड़ से बचने की भरसक कोशिश की, लेकिन भीड़ बेहद आक्रामक थी। हालात की गंभीरता को देखते हुए पार्क के सुरक्षा गार्ड ने मीनार-ए-पाकिस्तान की तरफ का रास्ता रोक दिया। फिर भी हिंसक भीड़ में शामिल लोग नहीं रुके। उस भीड़ ने युवती को इस तरह धकेला कि उसके कपड़े भी फट गए। कुछ लोगों ने युवती को बचाने की भी कोशिश की, लेकिन उस उग्र भीड़ के आगे उनकी एक न चली और लोग उसे हवा में उछालते ही रहे। उन लोगों ने उसके कान की बूंदी और अंगूठी भी छीन ली। एक अन्य साथी का मोबाइल छीन लिया और एक अन्य साथी के पास रखे 15 हजार रुपये (पाकिस्तानी) भी लूट लिए। उसके साथियों के आईकार्ड भी छीन लिए गए। फिलहाल इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें : जेलों से आजाद हजारों अफगानी पाकिस्तान में घुसे
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310