Monday, November 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेश हापुड़ घटना के क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला

 हापुड़ घटना के क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने फूंका पुतला

उन्नाव(हि. स.)। हॉपुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई मारपीट के मामले में बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर बांगरमऊ तहसील के अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्याप्त कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर जमकर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मौजूद भारी पुलिस बल ने दौड़कर अधिवक्ताओं से पुतला छीना और पानी डालकर बुझाया। पुतला फूंकने के दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस में नोक-झोंक भी हुई । वहीं अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी उप निबंधक कार्यालय बंद कराया।

बांगरमऊ तहसील के अधिवक्ताओ ने जनपद हापुड़ मे अधिवक्ताओं के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट की घटना को लेकर अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौजूद भारी पुलिस बल ने दौड़कर पुतला छीना। पानी डाल कर बुझाया। पुतला छीने जाने के दौरान अधिवक्ताओं और पुलिस कर्मियों में नोक-झोंक भी हुई। वहीं अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी उप निबंधक कार्यालय बंद करा दिया। इसी के साथ ही तहसील परिसर में धरना दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय आनंद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का ज्यादा लिया। इस मौके पर अध्यक्ष राम भरोसे वर्मा, सत्यपाल वर्मा, सत्यनारायण कनौजिया, अनिल वर्मा, सुभास चंद्र शुक्ला, श्रीकांत द्विवेदी, छोटेलाल, मनोज गौतम , मुजम्मिल अहमद, प्रतीक कटियार , ललित बाजपेयी, मनोज सेंगर, परवेज आलम, विनोद यादव, योगेश लोधी, महमूद आलम,शुरभ श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।

अरुण कुमार दीक्षित/सियाराम

RELATED ARTICLES

Most Popular