हाथरस : सर्वधर्म की पंचायत बुलाई गई, आरोपित की मां बोली बेटा निर्दोष

हाथरस (हि.स.)। हाथरस मामले में रविवार को सर्वधर्म की पंचायत भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान के आवास पर आयोजित हुई। इस मामले में नेताओं का कहना है कि इस मामले  में राजनीति होने पर इसे बड़ा रूप दे दिया गया।

भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर पहलवान ने बताया कि सीबीआई जांच की मंजूरी मिलने के बाद सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए हम लोग आज यहां पर इकट्ठा हुए हैं। पूर्व विधायक राजवीर पहलवान ने मामले सीबीआई जांच व नार्कों टेस्ट के आदेश करने के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को ये विश्वाश हो गया है कि मामले में अब दूध का दूध पानी का पानी होगा।

वहीं, आरोपित पक्ष के लोगों का कहना है कि हमारे बच्चे निर्दोष हैं। मामले में आरोपित लवकुश की मां मुन्नी ने कहा कि नौकरी, मकान पैसों के लालच में लड़की के परिजनों ने ही उसकी हत्या की है। इनको फांसी होनी चाहिए। मैं न्याय लेकर रहूंगी। मेरा बेटा निर्दोष है।  

एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण 

रविवार को थाना चन्दपा क्षेत्रांतर्गत ग्राम बूलगढ़ी में घटना स्थल का नवागंतुक पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल ने औचक निरीक्षण किया। जबकि पीड़ित परिजनों का बयान एसआईटी की टीम ने द्वारा दर्ज किया है। 

error: Content is protected !!