हाथरस: प्रशासन ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ाई, लगे सीसीटीवी कैमरे

हाथरस(हि.स.)। हाथरस में प्रशासन ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी है। अब पीड़िता के घर, बाहर और गली में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि परिवार की सहमति के बाद यहां सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं। इससे सुरक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी।
 चंदपा कोतवाली इलाके के इलाके में पीड़ित परिवार की सुरक्षा में उसके घर के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया था। परिवार के सदस्यों के साथ ही पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और चाक चौबंद करने के लिए पीड़ित परिवार के घर के बाहर एक मेटल डिटेक्टर और सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि यहां सुरक्षा व्यवस्था शुरू से ही चाक चौबंद रही है।

error: Content is protected !!