हाथरस कांड: सीबीआई की टीम पहुंची हाथरस
हाथरस(हि.स.)। हाथरस कांड में रविवार की देर शाम को अचानक सीबीआई की टीम हाथरस पहुंच गई। सीबीआई के अचानक पहुंचने से अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि टीम ने हमें एक पत्र दिया है। मामले से सम्बंधित सभी दस्तावेज उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे।
जनपद हाथरस के चंदपा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 सितम्बर को दलित लड़की के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले में सीबीआई द्वारा केस दर्ज किया गया है। सीबीआई की गाजियाबाद यूनिट ने इस मामले की जांच शुरु कर दी है। सीबीआई की टीम रविवार शाम हाथरस पहुंची।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सीबीआई की टीम आ चुकी है। मामले से संबंधित दस्तावेज उन्हें उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा इस प्रकरण से जुड़ी जो भी जानकारी सीबीआई चाहेगी वह उन्हें उपलब्ध कराई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सीबीआई केवल 19 वर्षीय लड़की की कथित गैंगरेप और मौत से संबंधित मामले की जांच ही करेगी। जातीय संघर्ष फैलाने, हिंसा भड़काने की कथित आपराधिक साजिश से संबंधित जांच प्रदेश सरकार करेगी। सीबीआई ने प्रदेश सरकार की संतुति पर मामला दर्ज किया था।