हाथरस कांड : अस्थाई सीबीआई दफ्तर पहुंचे पीड़ित के पिता और दो भाई
हाथरस (हि.स.)। हाथरस प्रकरण की जांच सीबीआई की टीम कर रही है। इसके लिए उन्होंने जनपद में ही अपना अस्थाई कार्यालय बनाया हुआ है। बुधवार को पूछताछ के लिए पीड़ित के पिता और दो भाई कार्यालय पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भी जा सकती है।
इससे पहले सीबीआई ने मंगलवार को चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहकर उस स्थान की करीब तीन घंटे तक जांच पड़ताल की थी, जहां ये वारदात हुई थी। बाद में टीम ने जहां पीड़ित का दाह संस्कार हुआ था उस जगह को भी देखा। इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी सीबीआई के साथ रही। इसके बाद टीम पीड़ित के घर पहुंची थी और उसके बड़े भाई को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई थी। देर शाम पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।
सूचना तो यह भी है कि पीड़ित के पिता ने एसडीएम से बिजली का बिल माफ करने की मांग की है। बिजली बिल को लेकर परिवार की मांग है कि काम काज ठप है। ऐसे में उनकी सहायता की जाए।