हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की मेधावी छात्राएं सम्मानित

संवाददाता

बहराइच। ‘‘बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं’’ योजना अन्तर्गत उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की 10-10 मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से विकास भवन सभागार में प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अध्यक्षता सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, गौरव वर्मा व अन्य के साथ सभी मेधावी छात्राओं को पॉच-पॉच हज़ार रूपये का प्रतीक चेक तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने सभी मेधावी छात्राओं को अपनी ओर से भी एक-एक हज़ार रूपये प्रदान किये जाने की घोषणा की।
यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 में हाईस्कूल में बाल शिक्षा निकेतन की तनमय व उमा सिंह, बनवारी देवी इण्टर कालेज अशोक नगर खुटेहना की अफसाना बानो व आंचल सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवपुरी बहराइच की अनुष्का मिश्रा, वीर इण्टर कालेज धनुही की साक्षी शुक्ला, त्रिभुवन दत्त स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेगमपुर की दिव्या शुक्ला, सर सैयद इण्टर कालेज काजीपुरा की कशिश फिरोज, प्रामिज लैण्ड पब्लिक इण्टर कालेज रूपईडीहा की खुशी अग्रवाल एवं किसान इण्टर कालेज करमुल्लापुर की गुलशन जहां शामिल रही। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट परीक्षा में राष्ट्रीय कृषि इण्टर कालेज एैलिहा की बिनाक्षी सिंह, नर्मता सिंह, पुष्पा यादव व पल्लवी श्रीवास्तव, राम नारायण सिंह इण्टर कालेज रामनगर खजुरी की रितिका सिंह, मानस इण्टर कालेज विशुनपुर राहू की वंशिका श्रीवास्तव, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज माधवपुरी की इशिता पाण्डेय, सीमान्त इण्टर कालेज रूपईडीहा की सबा अंसारी, बाल शिक्षा निकेतन की अनुराधा व राधिका गुप्ता को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान अर्जित करने वाली छात्राओं तथा नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकॉकों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित आकांक्षी जनपदों की सूची में देश में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर जिले के अधिकारियों को बधाई दी। सहकारिता मंत्री ने कहा कि यह आयोजन नारी शक्ति के सम्मान व श्रेष्ठता को प्रदर्शित करने का समारोह है। उन्होंने छात्राओं का आहवान किया अपने-अपने क्षेत्र में शीर्ष पर बैठी महिलाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े। श्री वर्मा ने मा. विधायको का भी आहवान किया कि अपने अपने क्षेत्रो में भी मेधावी छात्राओं को सम्मानित करें। उन्होने यह भी कहा कि जन प्रतिनिधि व अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए जनपद बहराइच को भी विकसित जनपदों की श्रेणी में लाये। समारोह को विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, विधायक नानपारा श्रीमती माधुरी वर्मा, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व ज्वाईन्ट मजिस्ट्रेट प्रशिक्षु आईएएस सूरज पटेल ने भी सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने छात्राओं का आहवान किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें और कड़ी मेहनत व लगन से शिक्षा प्राप्त कर मनचाहा मुकाम हासिल कर परिवार जिला व प्रदेश का नाम रोशन करें।

error: Content is protected !!