हाईकोर्ट में कोरोना मामले में सुनवाई 23 को

प्रयागराज (हि.स.)। कोरोना संकट से निपटने के सरकार के प्रयासों की मॉनिटरिंग कर रही हाईकोर्ट की खंडपीठ ने इस प्रकरण पर 23 सितंबर को सुनवाई करने का निर्देश दिया है। 
सोमवार को इस मामले में नगर निगम के अधिवक्ता ने कोर्ट के आदेश के अनुपालन की रिपोर्ट हलफनामे के साथ दाखिल की। अधिवक्ता वीसी श्रीवास्तव ने भी एक हलफनामा दाखिल किया। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा और न्यायमूर्ति अजीत कुमार की पीठ कर रही है। कोर्ट ने इससे पूर्व नगर निगम और जिला प्रशासन व पुलिस को संक्रमण की स्थिति से निपटने के व्यापक निर्देश दिए हैं। वार्डों की निगरानी के लिए एडवोकेट कमिश्नर भी नियुक्त किए हैं जो अदालत को हालात की सही जानकारी देंगे।

error: Content is protected !!