हर घर तिरंगा कार्यक्रम को जनांदोलन के रूप में मनाया जाय : दुर्गाशंकर मिश्र

-कमल सरोवर का निर्माण पर्यटन के रूप में हो

–मुख्य सचिव ने कमल सरोवर निरीक्षण के दौरान किया हरिशंकरी पौधरोपण

सुलतानपुर (हि.स.)। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद भ्रमण के दौरान सखौलीकला विकास खण्ड लम्भुआ स्थित निर्माणाधीन कमल सरोवर के निरीक्षण के दौरान हरिशंकरी पौध का रोपण किया। तत्पश्चात धोपाप धाम स्थित मन्दिर में विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया। उन्होंने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर फहराये जाने वाले तिरंगे को सजों कर रखें तथा इस अवसर को एक खास दिवस के रूप में मनायें।

श्री मिश्र ने सखौलीकला विकास खण्ड लम्भुआ स्थित निर्माणाधीन कमल सरोवर का शुक्रवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरिशंकरी का पौधरोपण किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कमल सरोवर का निर्माण पर्यटन के रूप में कराया जाय। कमल सरोवर के पास बने किड्स जोन पार्क का भी अवलोकन किया। कहा कि कमल सरोवर के चारों तरफ मियावाकी पद्धति से पौधरोपण कराया जाय तथा फलदार/फूलदार पौधरोपण किया जाय।

उन्होंने कहा कि कमल सरोवर का सौदर्यींकरण कराकर इसे पर्यटन के रूप में विकसित किया जाय, जिससे आस-पास के लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कमल सरोवर का निर्माण गुणवत्तापूर्ण ढंग से ससमय कराना सुनिश्चित करें तथा इसका नामकरण किसी स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर किया जाय।

श्री मिश्र ने आजादी की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर 11 से 17 अगस्त तक मनाये जाने वाले ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने हेतु स्काउट गाइड तथा एन.सी.सी. के छात्र-छात्राओं को जागरूकता अभियान-प्रभात फेरी निकालने हेतु तिरंगा झण्डा प्रदान किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह की सखी आरती द्वारा बनाये गये झण्डे को मुख्य सचिव द्वारा प्रतीक स्वरूप खरीदा गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धोपाप धाम स्थित मन्दिर में विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया गया। मुख्य सचिव द्वारा धोपाप धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किये जाने के निर्देश भी दिये।

दयाशंकर

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!