हरियाणा से शराब ला रहे तीन तस्कर गिरफ्तार, लाखों की शराब बरामद
गाजियाबाद (हि.स.)। जिले में आबकारी विभाग व जिला प्रशासन एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान हरियाणा राज्य से तस्करी कर लाखों की शराब ला रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस शराब को वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में आपूर्ति करने के लिए ला रहे थे।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को आबकारी विभाग, पुलिस व प्रशासन की टीमों ने रामपार्क क्षेत्र में दबिश दी। दबिश के दौरान खानपुर चौराहे के निकट से बाबू निवासी रामपार्क थाना ट्रोनिका सिटी, अजहरुद्दीन निवासी विकास विहार रामपार्क व आकाश निवासी खानपुर मोड़ रामपार्क को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से पांच पेटी अवैध देशी शराब मार्का असली संतरा फ़ॉर सेल इन हरियाणा बरामद हुई।
राकेश सिंह ने बताया कि तीनों को अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्याय अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। इसके साथ ही थाना टीला मोड़ अंतर्गत संदिग्ध स्थल गगन बिहार कॉलोनी व शिव शक्ति ढाबा की में तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन वहां पर कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त डासना चेक पोस्ट पर रात्रिकालीन रोड चेकिंग की गई।