हरियाणा में NDA के लिए राहत लेकर आएगी यह तस्वीर?

सरकार से अलग होने की खबरों के बीच राजनाथ से मिले चौटाला

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के बीच हरियाणा में सियासी उठापटक भी जारी है। सियासी कयासबाजी इस बात की भी है कि जेजेपी विधायकों के समर्थन से सरकार चला रहे मनोहर लाल खट्टर की कुर्सी पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका में नजर आए हैं। आज दिल्ली में उनसे मिलने के लिए जेजेपी नेता और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहुंचे हैं। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसका खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर सीएम खट्टर के लिए राहत वाली हो सकती है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के बीच चौटाला कई बार कह चुके हैं कि अगर किसानों की बात नहीं मनी गई तो वे अपनी कुर्सी छोड़ सकते हैँ। वहीं दूसरी तरफ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने हाल ही में कहा था कि राज्य में भाजपा-जेजेपी का गठबंधन मजबूत है और जेजेपी के कुछ विधायकों द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन का खुल कर समर्थन करने के बावजूद कहीं से भी कोई समस्या नहीं है। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने उम्मीद जतायी थी कि किसान अब अपना आंदोलन समाप्त कर देंगे, क्योंकि सरकार ने एमएसपी और अन्य मांगों पर लिखित में आश्वासन दिया है। जेजेपी नेता का कहना था कि उन्हें आशा है कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान समझेंगे कि जब केंद्र ने लिखित में आश्वासन दिया है तो ’यह उनके संघर्ष की जीत है।’ उन्होंने उम्मीद जतायी कि किसान केंद्र के साथ सुलह पर पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें : कभी भी गिरफ्तार हो सकती है विकास दुबे की पत्नी रिचा

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!