हरियाणा के होटल में नहीं घुस पाई राजस्थान की एसओजी

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट में चल रहे विवाद के बीच राजस्थान की स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की एक टीम शुक्रवार को हरियाणा के मानेसर होटल पहुंची। इसी होटल में सचिन पायलट गुट के विधायक पिछले शनिवार से ठहरे हुए हैं। हालांकि, टीम को हरियाणा के मानेसर होटल में जाने की इजाजत नहीं मिल सकी। पिछले कई दिनों से मानेसर होटल के बाहर बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवान तैनात हैं। इसी बीच शुक्रवार शाम को राजस्थान की नंबर प्लेट वाली गाड़ी से एसओजी की टीम होटल जाने के लिए पहुंची। इससे पहले आज सुबह एसओजी ने जारी किए गए कथित ऑडियो टेप को लेकर दो लोगों के लिए एफआईआर दर्ज की थी।
कांग्रेस लगातार बीजेपी पर अशोक गहलोत की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा रही है। पार्टी ने ऑडियो टेप्स सामने आने के बाद अपने दो विधायकों को पार्टी से बाहर कर दिया है। वहीं, राजस्थान हाई कोर्ट ने विधानसभा अध्यक्ष के नोटिस के खिलाफ असंतुष्ट विधायकों की याचिका पर सुनवाई सोमवार के लिए स्थगित कर दी। इससे सचिन पायलट और कांग्रेस के 18 अन्य असंतुष्ट विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिसों पर स्पीकर की किसी कार्रवाई से शुक्रवार को चार दिनों के लिए राहत मिल गई। गौरतलब है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत करने के बाद पायलट को उप मुख्यमंत्री पद से और प्रदेश कांग्रेस इकाई प्रमुख पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

error: Content is protected !!