हरदोई : अवैध शराब का कारोबार करने वाले दो गिरफ्तार
हरदोई(हि. स.)। कच्ची शराब का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तत्परता दिखाकर तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। कच्ची शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने सोमवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पिहानी कोतवाल महेश चंद्र ने भारी पुलिस बल के साथ अंदा इब्राहिमपुर समेत कई गांवों में छापेमारी की।
पिहानी कोतवाल महेश चंद्र ने सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद मामले को तुरंत संज्ञान में लेकर शराब तस्कर पवन व नबाव सिंह निवासी अंदा इब्राहिमपुर पुलिस के हत्थे चढ़े, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इस संबंध में कोतवाल महेश चंद्र यादव ने कहा कि अवैध शराब का धंधा मिला तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। प्रत्येक सिपाही अपने क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे को लेकर सतर्क रहे। यदि कहीं सूचना मिले तो तत्काल सूचना दें। गांव के संभ्रांत नागरिक भी बिना देर किए आबकारी विभाग और पुलिस की मदद से कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी बीट के सिपाही के क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा पकड़ा जाता है तो उसका भी दायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जायेगी। कोतवाल ने कहा कि सबसे पहली सीढ़ी क्षेत्र के सिपाही है। बीट का सिपाही अपने क्षेत्र में इन गतिविधियों पर नजर रखें। अवैध शराब के धंधे के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इसका कारोबार करने वालों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा।