हमीरपुर में गला घोंटू बीमारी से दर्जनों मवेशियों की मौत
हमीरपुर (हि.स.)। सुमेरपुर क्षेत्र के कई गांवों में गला घोंटू बीमारी ने दस्तक दे दी है। गला घोंटू व सर्रा जैसी बीमारी फैलने से मवेशियों के मरने का सिलसिला भी तेज हो गया है। एक सप्ताह के अंदर दो दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत हो गयी है। टीकाकरण नहीं कराये जाने से अब यह बीमारी मवेशियों में कहर बरपाये है।
सुमेरपुर क्षेत्र के मवईजार व चंदौलीजार गांव में गला घोंटू व सर्रा बीमारी से मवेशियों के मरने का दौर लगातार जारी है। सर्वाधिक दुधारू भैंस की मौत हो रही है। बीमारी के नाम पर पशु चिकित्सालय छानी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। दोनों गांवों में टीकाकरण भी नहीं कराये गये है। मवई जार गांव के प्रधान महेश शिवहरे ने शनिवार को बताया कि एक सप्ताह में गली घोंटू व सर्रा बीमारी से तमाम किसानों के मवेशियों की मौत हो गयी है। अभी भी बड़ी संख्या में मवेशी इस बीमारी से छटपटा रहे है।
ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में पशु चिकित्साधिकारी ने अभी तक टीकाकरण नहीं कराया है। जिसके कारण यह बीमारी फैली है। इस बीमारी में जानवरों की तड़प कर मौत हो रही है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते इस बीमारी के नियंत्रण के लिये कोई कदम नहीं उठाये गये तो अन्य मवेशी भी इसके शिकार हो सकते है।
पशु चिकित्सालय सुमेरपुर के पशु चिकित्साधिकारी डा.पंकज सचान ने बताया कि ये गांव छानी पशु चिकित्सालय के दायरे में आते है। फिलहाल छानी पशु चिकित्सालय के माध्यम से वहां टीम भेजकर टीकाकरण कराया जायेगा। पशुओं (मवेशी) को मौत से बचाने के लिये हर संभव प्रयास किये जायेंगे।