हथियरबंद बदमाशों ने दिनदहाडे़ ज्वैलरी शोरूम लूटा, आठ लाख के आभूषण ले गए बदमाश


गाजियाबाद (हि.स.)। दिल्ली से सटे इंदिरापुरम क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर को स्कूटी व मोटर साइकिल पर आए पांच बदमाशों ने सरेआम एक ज्वैलरी शोरूम लूट लिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद ज्वैलर्स में दहशत का माहौल है। 
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अविनाश वर्मा को दुर्गा ज्वैलर्स के नाम से शोरूम है। आज दोपहर उनका स्टाफ लंच पर गया हुआ था और वर्मा अकेले ही शोरूम पर थे। इसी दौरान स्कूटी व मोटर साइकिल पर सवार होकर पांच बदमाश वहां पहुंचे। पहले एक युवक ग्राहक बनकर शोरूम के अंदर घुसा और जेवरात देखने लगा। इसी दौरान हेल्मेट पहने दो अन्य युवक घुस आए और वर्मा पर तमंचे तान दिए । इसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखे सभी जेवरात बैग में भरे और फरार हो गए। इस दौरान दो बदमाश दुकान के बाहर रहे जिन्होंने मास्क लगा रखा था। वर्मा ने बताया कि बदमाश करीब आठ लाख के जेवरात लूट कर ले गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!