स्वच्छता सर्वेक्षण: आगरा प्रदेश में दूसरे और देश में 16वें स्थान पर रहा

 आगरा| स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में आगरा नगर निगम ने शानदार प्रदर्शन किया है| जिसकी बदौलत देश में ताज नगरी ने स्वच्छता में 16 वा स्थान प्राप्त किया है तो वहीं प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही है| हालांकि शहर देश के टॉप टेन की सूची में नहीं आ पाया है|  अगर बीते वर्ष 2019 की बात की जाए तो आगरा स्वच्छता के मामले में देश में 85 वें नंबर पर और प्रदेश में पांचवें नंबर पर था| इस हिसाब से शहर में स्वच्छता का ग्राफ काफी बढ़ा है| 
इस पर महापौर नवीन जैन का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में विभिन्न शहरों के बीच स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा थी| ऐसे में आगरा ने काफी मेहनत की है| उसी का नतीजा है कि आगरा आज 85 से 16वें स्थान पर है| स्वच्छता के कार्यों को और गति देकर हम वर्ष 2021 में देश के 10 प्रमुख शहरों की सूची में शामिल होंगे| 

error: Content is protected !!