स्वच्छता अभियान को लेकर नोएडा प्राधिकरण की पहल, शॉर्ट फिल्म, जिंगल और ग्राफिटी बनाइए कैश इनाम पाइए
नोएडा (हि.स.)। अगर आपको जिंगल लिखने, शॉर्ट मूवी बनाने या स्ट्रीट पेंटिंग का शौक है तो नोएडा प्राधिकरण आपके लिए इनाम जितने का मौका दे रहा है। इसके लिए आपको स्वच्छ भारत अभियान अपनी कला का नमूना पेश करना होगा। स्वच्छ भारत अभियान को शहर में बढ़ावा देने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण ने “नोएडा स्वच्छ सिटीजन कांटेक्ट” की घोषणा की है। इस कॉन्टेस्ट के तहत प्राधिकरण ने क्रिएटिव जिंगल्स, मूवीस और स्ट्रीट पेंटिंग की एंट्रीज मांगी हैं। यह एंट्रीज सात दिसंबर की शाम चार बजे तक ऑनलाइन करनी होंगी। यह रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही गूगल फॉर्म के माध्यम से जारी करना होगा।
नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने मंगलवार को बताया कि प्राधिकरण स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संकल्पित है। हम साफ, स्वच्छ, हरा-भरा और टिकाऊ आधारभूत ढांचे वाला शहर बनाना चाहते हैं। हमारा शहर यह उपलब्धि हासिल करने के काबिल हैं, लेकिन यह तब तक संभव नहीं है, जब तक शहर के नागरिक इसमें हाथ से हाथ मिला कर सहयोग नहीं देंगे। नोएडा को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इसमें शहर के नागरिक व्यक्तिगत रूप से भाग ले सकते हैं। रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन भाग ले सकती हैं। समुदाय, संगठन, स्कूल-कॉलेज, उद्योग और दूसरे संस्थान अपना योगदान दे सकते हैं। विजेता को इसके लिए पुरस्कार भी दिया जाएगा।
माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा स्वच्छ सिटीजन इनीशिएटिव के तहत जिंगल लिखकर, शॉर्ट मूवी बनाकर और वॉल पेंटिंग के माध्यम से अपनी प्रविष्टि भेज सकते है। पहला स्थान प्राप्त करने वाले को 21 हजार रूपए , दूसरे स्थान पर 15 हजार रुपए और तीसरे स्थान वाली प्रविष्टि को 10 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। तीनों श्रेणी में तीन-तीन प्रविष्टियों को यह पुरस्कार मिलेगा। कार्यपालक अधिकारी ने जानकारी दी कि जिंगल की लंबाई अधिकतम दो मिनट की होनी चाहिए। यह MP4 फॉर्मेट में गूगल फॉर्म पर अपलोड करनी होगी। शॉर्ट मूवी का समय भी दो मिनट रखा गया है। इसे यूट्यूब पर अपलोड करके लिंक उपलब्ध करवाना है। स्ट्रीट पेंटिंग कम से कम एक मीटर लंबाई की होनी चाहिए। पेंटिंग का फोटो लेकर लिंक पर अपलोड करना है। सात दिसंबर की शाम चार बजे तक रजिस्टर कराया जा सकता है। इसके लिए इस लिंक https://bit.ly/3oawF5k का प्रयोग करना होगा। आठ दिसंबर को इनका अवलोकन करके परिणाम की घोषणा की जाएगी।