स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनेगा कंट्रोल सेण्टर

कल्बे आबिद ‘मोजिस’

लखनऊ। अपर पुलिस महानिदेशक महिला सम्मान प्रकोष्ठ (1090) नीरा रावत व मण्डलायुक्त मुकेश कुमार मेश्राम द्वारा लखनऊ सेफ सिटी परियोजना के अंतर्गत इंटीग्रेटेड स्मार्ट कंट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में एक बैठक स्मार्ट सिटी के कार्यालय सभागार में ली गयी, जिसमें पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी केपी सिंह, वित्त नियंत्रक स्मार्ट सिटी जेपी सिंह सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे। लखनऊ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत स्थापित इंट्रीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेन्टर व इंट्रीग्रेटेड ट्रैफिक कन्ट्रोल एण्ड कमाण्ड सेन्टर की उपयोगिता के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है कि स्मार्ट सिटी कार्यालय के कैम्पस में एक नया भवन ब्लाक निर्मित कर सेफ सिटी कमाण्ड एवं कंट्रोल सेन्टर भी यहीं स्थापित किया जाये।
इस प्रकार की व्यवस्था होने से तीनों कमाण्ड सेन्टर एक ही स्थान पर हो जाएंगे जिससे उनके प्रतिफलों की समीक्षा बहुत ही प्रभावी ढंग से हो सकेगी और उसका अधिक लाभ मिलेगा। यह स्थान इसलिए भी उपयुक्त है कि यह शहर के भौगोलिक रूप से सेन्टर में स्थित है। इस कार्य हेतु कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह में डी0पी0आर0 तैयार कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाये तथा कार्य को 31 मार्च 2021 तक पूर्ण कर लिया जाए।इस कार्य की निगरानी हेतु नगर आयुक्त की अध्यक्षता मे एक समिति बनाई जायेगी।

error: Content is protected !!