स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन युवक और चार युवतियां गिरफ्तार

मथुरा। मथुरा पुलिस ने सोमवार को हाईवे किनारे मोती मंजिल में संचालित स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दोपहर को छापा मारा तो स्पा सेंटर में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने स्पा सेंटर से चार युवतियों और संचालक सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्राधिकारी नगर वरूण कुमार ने बताया पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सीओ सिटी वरूण कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की कृष्णा नगर पुलिस चौकी अंतर्गत हाईवे प्लाजा के निकट मोती मंजिल कंपलेक्स में यूनिसेफ स्पा सेंटर है। कई दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा है। सोमवार दोपहर हाइवे थाना पुलिस को साथ स्पा सेंटर पर छापा मारा। पुलिस को देखकर वहां मौजूद युवक-युवतियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने संचालक सहित दो युवक, दो युवतियों को पकड़ लिया, जबकि सेंटर के बाहर से भी एक युवक और दो युवतियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों में स्पा सेंटर संचालक आशु निवासी पलवल (हरियाणा) के अलावा महावन निवासी भगत सिंह और कोसीकलां निवासी ओमप्रकाश शामिल हैं।

error: Content is protected !!