स्पाइसजेट के विमान में आई तकनीकी गड़बड़ी, बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंडिग
वाराणसी (हि.स.)। अहमदाबाद से सोमवार को यात्रियों को लेकर पटना के लिए निकले स्पाइसजेट के विमान में उड़ान के बीच तकनीकी गड़बड़ी आ गई। इसकी जानकारी विमान में सवार यात्रियों को हुई तो उनकी धड़कनें बढ़ गई। पायलट ने सावधानी बरतते हुए एटीसी से संपर्क कर विमान को डाइवर्ट कर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एप्रन पर सकुशल उतार लिया तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।
अहमदाबाद एयरपोर्ट से स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी-8719 लगभग 82 यात्रियों को लेकर सुबह पटना एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी। पटना के करीब आसमान में अचानक विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गई। विमान तब तक पटना एयरपोर्ट के करीब पहुंच चुका था। पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क कर विमान में गड़बड़ी की जानकारी दी। इसके बाद विमान को डायवर्ट कर पायलट ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर सकुशल उतार दिया। इस दौरान विमान में सवार यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। अपरान्ह तक विमान की तकनीकी गड़बड़ी ठीक नहीं हो पाई थी। यात्रियों को पटना भेजने के लिए अफसर व्यवस्था में जुटे रहे। स्पाइस जेट के स्थानीय अफसरों के अनुसार विशेषज्ञ विमान में तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने में जुटे हुए है।