स्नातक एमएलसी चुनाव: भाजपा के देवेंद्र प्रताप ने लहराया जीत का परचम
– कुल एक लाख नौ हजार 223 पड़े, एक लाख एक हजार 158 वैध मतों की गिनती में आया फैसला
– देवेंद्र प्रताप सिंह को मिले 51 हजार 699 वोट
– करुणा कांत मौर्य को 34 हजार 244 मतों पर करना पड़ा संतोष
– अवैध की संख्या रही आठ हजार 65
गोरखपुर (हि.स.)। स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा के देवेंद्र प्रताप ने चौथी बार जीत हासिल कर कीर्तिमान रच दिया है। देवेंद्र प्रताप को कुल 51 हजार 699 वोट मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदावार करुणाकांत को 34 हजार 244 मतों पर संतोष करना पड़ा। भाजपा उम्मीदावार देवेंद्र प्रताप को प्रथम वरीयता के अंतिम 8वें राउंड में विजय हसील हुई। एक लाख एक हजार 158 वैध वोटों की गिनती हुई।
जीत के लिए 50 फीसदी और एक वोट यानी 50 हजार 580 वोट पाना जरूरी था। इधर, 05 हजार 655 वोट पाकर रजनीश पटेल तीसरे और दो हजार 912 वोट पाकर दिलीप कुमार गौतम चौथे नंबर पर रहे। पढ़े-लिखे आठ हजार 65 स्नातक ठीक से वोट नहीं डाल पाए, जिससे ये मत अवैध हो गए। 24 में से छह अप्रत्याशियों को 100 वोट भी नहीं मिल सके।
17 जिलों में इस चुनाव के लिए कुल 321 बूथ बनाये गये थे। निर्वाचन क्षेत्र के कुल 17 जिले में सिर्फ 43.19 प्रतिशत ही मतदान हो सका था। इस दौरान बहराइच में 49.52 प्रतिशत, श्रावस्ती 49.38, गोंडा 49.51, बलरामपुर 60.80, अयोध्या 40.76, सुल्तानपुर 48.56, अमेठी 38.62, अंबेडकरनगर 53.92, बस्ती 45.23, सिद्धार्थनगर 50.41, संत कबीरनगर 51.74, आजमगढ़ 50.16, मऊ 37.48, गोरखपुर 33.83, महाराजगंज 39.06, कुशीनगर 45.57 और देवरिया मे 36.59 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे अधिक मतदान बलरामपुर में 60.08 प्रतिशत और सबसे कम गोरखपुर में 33.83 प्रतिशत मतदान हुआ था।
डा. आमोदकांत