‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 10 दिनों में 56.55 करोड़ का कारोबार किया
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के पहले दिन 6.25 करोड़ की कमाई की।‘सैम बहादुर’ रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई थी। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है।
‘सैम बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘सैम बहादुर’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 6.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। विक्की कौशल की फिल्म ने पहले नौ दिनों में 49.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब दसवें दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 10वें दिन यानी दूसरे संडे को 7.5 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ ‘सैम बहादुर’ ने रिलीज के 10 दिनों में 56.55 करोड़ का कारोबार किया है।
‘सैम बहादुर’ भारतीय सेना में सैम मानेकशॉ के योगदान, उनकी जीवन यात्रा, उनकी देशभक्ति को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करती है। फिल्म में विक्की कौशल के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, गोविंद नामदेव, मोहम्मद जीशान, अयूब मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के गाने गुलजार ने लिखे हैं। दर्शक ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि फिल्म ‘सैम बहादुर’ कितने करोड़ की कमाई करेगी।
लोकेश चंद्रा/सुनीत