सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति राज्य सरकार को दान करेंगे प्रसिद्ध समाजसेवी व शिक्षाविद् डा. अरविंद गोयल

डाॅ. अरविंद गोयल की संपत्ति की सूची और उसकी कीमत का आकलन शुरू

मुरादाबाद (हि.स.)। मुरादाबाद निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी और जाने माने शिक्षाविद् डाॅ. अरविंद गोयल सोमवार रात्रि करीब 12 बजे घोषणा की कि वह अपनी सैकड़ों करोड़ रुपये की संपत्ति राज्य सरकार को दान करेंगे। वह चाहते हैं इस संपत्ति का उपयोग प्रदेश के गरीबों की निःशुल्क शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उपयोग किया जाए। हैं। डाॅ. गोयल की पूरी संपत्ति की सूची और उसकी कीमत का आंकलन मंगलवार से शुरू हो गया।

ठंड का मौसम हो, भीषण गर्मी पड़ रही हो, वर्षा ऋतु चल रही इन सबकी परवाह किए बगैर प्रतिदिन सुबह को 6-7 बजे घर से एक पुरानी स्कूटी पर निकलकर रास्ते में मिलने वाले गरीबों, बेसहारा लोगों, विकलांगों की दिल खोलकर सेवा करने वाले डा. अरविंद गोयल जैसे व्यक्तित्व बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। करीब 25-26 वर्षों से दिन-रात समाजसेवा में तन-मन-धन से जुटे हुए और देश-दुनिया में सेवा के चलते सम्मान पा चुके डा. अरविंद गोयल ने बताया कि वह लंबे समय अपनी संपत्ति को आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए दान करने की सोच रहे थे। उनके इस निर्णय में उनका पूरी परिवार उनके साथ हैं। डाॅ. गोयल उनकी संपत्ति गरीबों के इलाज में काम आए, कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में दम न तोड़े,। समाज में कोई भी अशिक्षित न रहे। जरूरतमंद को निःशुल्क शिक्षा मिल सके। कोई बेबस खुद को अनाथ न महसूस करे। राजनीतिक गलियारों से लेकर फिल्मी दुनिया के सितारों, प्रसिद्ध खिलाड़ियों और मीडिया जगत ने हमेशा डॉ. गोयल की सेवा भावना की सराहना की है।

डाॅ. अरविंद गोयल के सौजन्य से देशभर के कई शहरों में वृद्धा आश्रम, अनाथ आश्रम, निःशुल्क शिक्षा केंद्र संचालित हो रहे हैं। उन्हें इस समाजसेवा के लिए जहां देश के कई राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री उन्हें बुलाकर सम्मानित कर चुके हैं। बालीवुड की फिल्म हस्तियों को सम्मानित किए जाने वाले आइफा अवार्ड समारोह में डा. अरविंद तीन बार बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए हैं। फिल्म अभिनेता महानायक अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के साथ जाने माने फिल्मी सितारे और खिलाड़ी उनके कार्यों की सराहना क कर चुके हैं।

डा. अरविंद ने मुरादाबाद जिले के 38 गांव गोद ले रखे हैं। इन सभी गांवों के स्कूलों में शिक्षा की पूरी व्यवस्था, स्कूलों में वाटर कूलर, फर्नीचर और कंप्यूटरों की व्यवस्था कराना, गांव के जरूरतमंद लोगों का निःशुल्क इलाज कराना, उनके लिए दवाइयों की व्यवस्था कराना प्रमुख कार्य हैं। देशभर में डा. गोयल केे 150 से अधिक स्कूल, कालेज व तकनीकी संस्थान व कई चिकित्सालय संचालित हो रहे हैं। इनसे होने वाली आय के एक बड़े हिस्से को हर वर्ष समाजसेवा के कार्य में लगाते है। शीत लहर के मौसम में वह हमेशा लाखों की संख्या में कम्बल और रजाइयों वितरित करते हैं। उनके द्वारा संचालित किए जा रहे वृद्धाश्रमों में रह रहे लोगों को सभी प्रकार की प्रथम श्रेणी की सुविधाएं मिल रही। वृद्धाश्रमों में खाने पीने से लेकर कपड़ों तक की पूरी व्यवस्था हर समय रहती हैं।

अपनी सारी सम्पत्ति को दान करने का निर्णय ले चुके समाजसेवी डा. अरविंद गोयल वह चाहते हैं कि इस संपत्ति का उपयोग प्रदेश के गरीबों की निःशुल्क शिक्षा व बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए उपयोग किया जाए। फिलहाल वे सिर्फ एक कोठी ही अपने पास रखेंगे। अनुमान है कि उनकी यह संपत्ति सैकड़ों करोड़ रुपये की है। दान की प्रक्रिया मुरादाबाद के जिलाधिकारी के माध्यम से पूरी की जाएगी।

निमित जायसवाल

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!