सेवानिवृत्त कारोना पीड़ित पुलिसकर्मी को 25 लाख रुपये का बिल

मुंबई(एजेंसी)। मुंबई स्थित वोक्हार्ट अस्पताल ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी तुकाराम घुगे को 25 लाख रुपये का कोरोना उपचार का बिल थमा दिया है। इससे घुगे परिवार सन्न रह गया। घुगे की पत्नी सविता ने इसकी शिकायत गृहमंत्री अनिल देशमुख व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर की है।
सविता के अनुसार उनके पति तुकाराम घुगे 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने वाले थे। सेवानिवृत्त होने से 10 दिन पहले ही उनकी तबियत खराब हो गई लेकिन वे चाहते थे कि वे काम करते हुए सेवानिवृत्त हों, इसलिए उन्होंने छुट्टी नहीं लिया और वे डोंगरी पुलिस स्टेशन में ड्युटी करते रहे। मई महीने में उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। इसके बाद उन्हें वोक्हार्ट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब अस्पताल का बिल 25 लाख रुपये आया है।मुंबई पुलिस के सह आयुक्त नवल किशोर बजाज ने बताया कि पुलिस नियमावली के अनुसार सेवानिवृत्त होने के बाद पुलिस वालों को सरकारी सुविधा नहीं दी जाती है। इस मामले में वह प्रयास कर रहे हैं कि तुकाराम घुगे को किस तरह मदद की जा सकती है। 

error: Content is protected !!