सेल्समैन की आंख मे मिर्च पाऊडर झोककर की गयी की लूट



सोहावल-अयोध्या।रौनाही थाना क्षेत्र में अरकुना चैराहे के निकट बरवा सम्पर्क मार्ग पर स्थित आरती जयसवाल की देशी शराब की दुकान के सेल्समैन ठेऊंगा निवासी ज्ञान जायसवाल की आंख मे अज्ञात युवक ने मिर्च पाऊडर  झोककर 42 हजार चार सौ अस्सी रुपये की लूट की सूचना मिली है । आरोप है कि सुबह दुकान खोलते ही युवक आया और आँख में मिर्च पाउडर झोंककर दुकान में रखा लगभग 42 हजार 480रुपया लेकर फरार हो गया। मामला लूट का होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ एस एच ओ शमशेर बहादुर सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर जांच शुरू किया। सेल्समैन से पूछताछ के दौरान घटना पर बार बार बयान बदलते देख थाना प्रभारी ने सी ओ सदर को घटना होने की सूचना दिया।मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी आर के चतुर्वेदी ने गहन छानबीन के साथ कागजात को खंगाला और दुकान पर मौजूद रजिस्टर जांच के लिए ले गये।आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर जे पी सिंह ने सुबह छः बजे दुकान खोले जाने के मामले की जानकारी होने से इंकार किया।और कहा कि इसकी जांच की जायेगी। घटना के समय सुबह साढ़े छः बजे दूकान कैसे खोली गयी?इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर नहीं मिली है।लूट की घटना संदिग्ध लग रही है।जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

error: Content is protected !!