Saturday, July 12, 2025
Homeराष्ट्रीयसुशांत सिंह राजपूत की मौत का गहराया राज़

सुशांत सिंह राजपूत की मौत का गहराया राज़

फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने डिलीट किए इंस्टाग्राम के पुराने पोस्ट

नेशनल डेस्क

नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राज़ लगातार गहराता जा रहा है. मुंबई पुलिस ने पहले ही इस केस को आत्महत्या करार दिया है, लेकिन जिस तरह से हर रोज इस केस से जुड़े नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं, मुंबई पुलिस की बातों पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. अब पता चला है कि सुशांत सिंह के क्रिएटिव मैनेजर और उनके फ्लैटमैट सिद्धार्थ पिठानी ने अपने इस्टाग्राम के पुराने पोस्ट को डिलीट कर दिया है. पिठानी वो शख्स हैं जो मौत के वक्त सुशांत के फ्लैट में मौजूद थे और उन्होंने ही सबसे पहले सुशांत की डेड बॉडी को देखा था.
सिद्धार्थ पिठानी के इस्टाग्राम पोस्ट पर नजर डालें तो उनकी टाइमलाइन पर इस वक्त सिर्फ चार पोस्ट हैं और इन चारों में सुशांत की फोटो है. 25 जुलाई से पहले के सारे पोस्ट को उन्होंने डिलीट कर दिए हैं. जबकि सुशांत की मौत के बाद पिठानी ने उन्हें याद करते हुए कई पोस्ट शेयर किए थे. हालांकि इनमें से कोई पोस्ट अब नहीं दिख रहा है. इसके अलावा उन्होंने इस पर लिख दिया है कि ये सुशांत सिंह राजपूत का फैन पेज है, जबकि इस अकाउंट को रिया चक्रवर्ती ने अपने फोटो में कई बार टैग किया है. सवाल उठता है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?
पिछले कुछ दिनों से पठानी मीडिया में ये भी कहते रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती से उनकी ज्यादा दोस्ती नहीं थी, लेकिन रिया के पुराने इंस्टाग्राम को देखा जाए तो पता चलता है कि दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे. रिया ने अपने फोटो पर कई बार पठानी का नाम लिखा है. पिछले दिनों सुशांत के क्रिएटिव मैनेजर सिद्धार्थ पिठानी ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत के परिवार वाले उन पर रिया के खिलाफ बयान देने के लिए दबाव बना रहे हैं. सिद्धार्थ पिठानी ने मीडिया को ये भी बताया है कि सुशांत अपनी पूर्व मैनेजर दिशा सालियन की मौत से काफी परेशान थे. जैसे ही उन्हें दिशा सालियन के सुसाइड की खबर मिली वो हैरान रह गए और तुरंत टीवी ऑन करके बैठ गए. जब उन्हें दिशा की मौत की खबर मिली, पूरा स्टाफ, उनकी बहन और वो सभी उनके साथ थे. दिशा की खबर मिलते ही वह घबरा गए, जिसके बाद उन्होंने और उनकी बहन ने उन्हें पकड़ा.

RELATED ARTICLES

Most Popular