सुल्तानपुर: बकरी चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर उल्टा लटकाकर बुरी तरह पीटा
सुल्तानपुर | ब्रह्मजीतपुर गांव में दो दिन पूर्व बकरी चोरी के शक में एक युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लिया और घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर केस दर्ज करने का आदेश दिया।
वायरल वीडियो में पिटाई के बाद युवक को पेड़ से उल्टा लटकाया गया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अहिमाने गांव के ब्रह्मजीतपुर में बीते गुरुवार को गांव के एक घर के सामने नशे में धुत एक युवक को ग्रामीणों ने बकरी चुराने के शक में पकड़ लिया था।
युवक को ग्रामीणों ने पेड़ से रस्सी से बांध कर पीटा था। युवक बार-बार खुद को निर्दोष बताता रहा लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। पिटाई करने वाले लोगों ने युवक का पैर बांधकर पेड़ से उल्टा भी लटकाया था।
कुछ ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाकर भगा दिया था। दो दिन बाद शनिवार को पिटाई का वीडियो वायरल होने पर एसपी डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने संज्ञान लिया और पूरे मामले की जांच सीओ को सौंप दी। एसपी ने बताया कि जो भी वीडियो में पिटाई अथवा उल्टा लटकाने में शामिल है, उसकी पहचान कर केस दर्ज किया जाएगा।