सुल्तानपुर : पांच करोड़ से पंत स्टेडियम का होगा कायाकल्प
सुलतानपुर (हि.स.)। पांच करोड़ की लागत नगर के पंत स्टेडियम का कायाकल्प होगा। मेनका गांधी के प्रयास से खेल मंत्री शीघ्र ही स्टेडियम के आधुनिकीकरण कार्य का शुभारम्भ करेंगे।
सांसद मेनका संजय गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने मंगलवार को बताया कि पूर्व जिला महामंत्री शशिकान्त पांडे व जिला ओलंपिक संघ के सचिव वेद प्रकाश उपाध्याय के साथ सोमवार को सूबे के खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात हुई है।
सांसद मेनका संजय गांधी की उपस्थिति में 22 अक्टूबर को खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी बतौर मुख्य अतिथि पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण के काम का विधिवत शुभारंभ करेंगे।
आपको बता दे पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण की मांग 2 जनवरी 2019 को काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष रामचन्द्र मिश्रा के संयोजन मे आयोजित राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, खेल मंत्री व खेल निदेशक के आगमन पर जोर-शोर से उठाई गई थी। सांसद मेनका संजय गांधी ने खेल मंत्री व शासन स्तर पर लगातार पैरवी कर पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण के लिए 5 करोड़ रूपये दिलाया था। पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के आधुनिकीकरण काम में तरण ताल का सौंदर्यीकरण, आधुनिक जिम, खिलाड़ियों को दौड़ने के लिए 400 मीटर सिंथेटिक ट्रैक, छात्रावास निर्माण सहित 25 मदों में 5 करोड़ रूपये खर्च किया जायेगा। पंत स्टेडियम के कायाकल्प होने की सूचना पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।