सुलतानपुर : दो वाहन के टक्कर, मासूम समेत सात लोग घायल

सुलतानपुर (हि.स.)। थाना कोतवाली देहात के प्रतापपुर बाजार में शुक्रवार की देर रात को दो वाहन आपस में टकरा गये। इस हादसे में गोरखपुर के रहने वाले मासूम समेत सात लोग घायल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया है।

अयोध्या-प्रयागराज राज्यमार्ग पर प्रतापपुर बाजार के पास मुकुंदपुर मे बीती देर रात प्राइवेट बस एवं स्कोर्पियो में टक्कर हो गयी। कार में सवार मासूम बच्चा समेत सात लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर है।

घायलों की पहचान पुष्पा बरनवाल (60) पत्नी सुभाष बरनवाल ,सीमा बरनवाल (50) पत्नी संजय बरनवाल, रमेश कुमार (38) पुत्र शंकर निषाद,उज्जवल बरनवाल (05) पुत्र अमित बरनवाल, संजय बरनवाल, मुन्नी देवी (62) सभी खोराबार गोरखपुर के निवासी है। जबकि अरुण कुमार बांदा का रहने वाला है।

क्षेत्राधिकारी सतीश चन्द्र शुक्ल ने बताया कि कार सवार सुभाष बरनवाल अपने परिवार के साथ प्रतापगढ़ के बाबूगंज निवासी कौशल किशोर बरनवाल की लड़की की शादी के लिए दिखाई कर वापस आ रहे थे। सभी घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है, घटना के बारें में परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दे दी गयी है।

error: Content is protected !!