सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ पुलिस कर रही छापेमारी
– डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में तीन टीमें प्रदेश के साथ दिल्ली के ठिकानों पर दे रहीं दबिशें
लखनऊ,(हि.स.)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) से मऊ सीट के विधायक व बहाबुली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस ने उनकी एमपी व एमएलए कोर्ट से जारी वारंट को लेकर तलाश तेज कर दी है। सुभासपा विधायक की धरपकड़ के लिए तीन टीमें डीसीपी नार्थ के नेतृत्व में प्रदेश के साथ दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं। ऐसे में सुभासपा अध्यक्ष का बीते दिनों आए पार्टी विधायक अब्बास को बचाने वाले बयान पर सवाल राजनीतिक स्टंट लग रहा है।
उप्र की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की तलाश में लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं। डीसीपी नार्थ शिवासिप्पी चन्नपा के नेतृत्व में बनी टीमें सुभासपा से मऊ सीट से विधायक अब्बास अंसारी को खोज रही है। तीनों टीमें मऊ, गाजीपुर के अलावा दिल्ली में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस को लखनऊ की एमपी व एमएलए कोर्ट से जारी एक गैर जमानती वारंट में उन्हें पकड़कर 27 जुलाई को पेश करना है। ऐसे में दो दिन शेष देख पुलिस ने फरार विधायक अब्बास अंसारी की सरगर्मी से पता लगाया जा रहा है।
कैसे रोकेंगे राजभर की गिरफ्तारी
बीती दिनों सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने मुख्तार अंसारी के बेटे व पार्टी विधायक के पक्ष में खुलकर मीडिया के सामने आए। उन्हाेंने बयान दिया कि वह अब्बास को बचाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि मेरी तरह अब्बास भी भाजपा को सपोर्ट करेगा। हालांकि पार्टी अध्यक्ष के इस बयान के बावजूद अब्बास अंसारी एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार को वोट करने नहीं पहुंचे थे।राजभर ने देश के राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को खुलकर समर्थन किया था और उनके गठबंधन दल के नेता अखिलेश यादव को यह बात नागवार गुजरी थी।
इसलिए जारी हुआ था गैर जमानती वारंट
मुख्तार अंसारी के बेटे व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ हेराफेरी कर शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग मामले में 2019 में लखनऊ की महानगर थाना में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। मुकदमे को लेकर लखनऊ की एमपी व एमएलए कोर्ट से उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी है। इस मामले में पुलिस को उन्हें हर हाल में पकड़कर आने वाले बुधवार 27 जुलाई को कोर्ट में पेश करना है।
मोहित
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310