सीए को बंदरों ने दौड़ाया, भागते समय छत से गिरे, मौत
वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा गणेश मोहल्ले में गुरूवार शाम छत पर खड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की पांचवी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। सीए को बंदरों ने दौड़ा लिया, बचने के लिए भागते समय छत से फिसल कर चचेरे भाई के मकान के आंगन में जा गिरे। अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
सीए कंचन कुशवाहा क्षेत्र में बेहद लोकप्रिय रहे। शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करते थे। लोगों ने बताया कि क्षेत्र में बंदरों का बेहद आतंक है। आये दिन बच्चों और बड़ों को बंदर काट लेते हैं । घर के सामान, पौधों और खाने पीने की चीजों का नुकसान करते रहते है।