सीएमएस ने सभी महिला चिकित्सकों से नोटिस देकर जवाब मांगा
गोंडा। जिला महिला अस्पताल में आये दिन डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती रही है। इस पर जिला महिला अस्पताल प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है। महिला अस्पताल के डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है। अस्पताल के सीएमएस डॉ. एपी मिश्रा ने बताया कि आये दिन अस्पताल में डॉक्टरों के समय न आने और अनुपस्थित रहने की शिकायतें मिल रही थीं। ऐसे में सभी महिला चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है और जवाब तलब किया गया है। इसके साथ ही भविष्य में दोबारा ऐसी लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
डा0 मिश्रा ने बताया कि कुछ समाचार पत्रो प्रकाशित खबरो के अनुसार ओपीडी के निर्धारित समय दो बजे के पहले डाक्टर महिला अस्पताल की ओपीडी के उठ जाते रहे हैं। ऐसे में मरीजों को परेशानी तो होती ही थी, साथ ही भीड़ भी बढ़ जाती है। शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम ने सीएमएस को निर्देश दिये थे। सीएमएस ने इस पर सभी महिला चिकित्सकों से नोटिस देकर जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी चिकित्सक नोटिस का उचित जवाब नहीं देता है और ओपीडी से फिर गायब होता है तो प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी।