Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

 सिद्धार्थनगर में तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत

सिद्धार्थनगर (हि.स.)। जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के आलापुर ग्राम पंचायत के जगदीशपुर गांव में स्थित तालाब में नहाते समय तीन बच्चों की डूब कर मौत हो गई है। दोपहर में 13 वर्षीय गौरव व 15 वर्षीय नरायन और सागर 10 वर्षीय कृष्णा यादव के साथ जगदीश पुर गांव में स्थित तालाब में नहाने के लिए गये थे। जहां तीनों को डूबता देख कृष्णा ने गाँव मे आकर परिजनों को बताया। जाल डाल कर ग्रामीणों ने तीनो बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला। जिन्हें स्वजन अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डुमरियागंज पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही की है।

डॉ. बलराम/दिलीप

RELATED ARTICLES

Most Popular