सितंबर से हर महीने यूपी के दो दौरे करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उत्तर प्रदेश में चुनावी बिसात बिछाने के लिए भाजपा प्रदेश में तीन अगल-अलग यात्राएं निकालेगी। इनके जरिये पार्टी मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों के साथ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, ट्रिपल तलाक की समाप्ति, भव्य कुंभ आयोजन और अयोध्या में दीपोत्सव जैसे सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार देगी। वहीं कोरोना काल के सेवा कार्यों के साथ पिछड़े व दलित वर्ग के बीच सामाजिक सरोकार की योजनाओं का संदेश लेकर सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर बृहस्पतिवार की देर रात तक चली बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के बाद यात्राएं शुरू करने पर सहमति बनी। इसके तहत छह क्षेत्रों से अलग-अलग यात्राएं शुरू होंगी। इनके जरिये हर क्षेत्र में होने वाली एक सभा को प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित कई केंद्रीय मंत्री लोगों को संबोधित करेंगे।
सितंबर से हर माह प्रधानमंत्री मोदी के प्रदेश में दो कार्यक्रम होंगे। केंद्र व प्रदेश सरकार की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास, लोकार्पण व उद्घाटन के साथ सभाएं भी होंगी। इसमें पार्टी के दिग्गज भी शामिल होंगे