Saturday, November 8, 2025
Homeखेलसिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, साइना, प्रणय बाहर

सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, साइना, प्रणय बाहर

सिंगापुर (हि.स.)। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने सिंगापुर ओपन 2022 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

सिंधु ने शुक्रवार को महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की हॉन यू को 17-21 21-11 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह मुकाबला 62 मिनट तक चला। सेमीफाइनल में सिंधु का सामना जापान की दुनिया की 38वें नंबर की खिलाड़ी सैइना कावाकामी से होगा। सैइना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-17, 21-19 से हराकर बड़ा उलटफेर किया है।

इस बीच, स्टार भारतीय शटलर एचएस प्रणय जापान के कोडाई नारोका से 21-12, 14-21, 18-21 से हारने के बाद सिंगापुर ओपन से बाहर हो गए हैं। दूसरी ओर, साइना नेहवाल को ओहोरी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। ओहोरी ने साइना को 1 घंटे 3 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 13-21, 21-15, 20-22 से हराया।

सुनील/मुकुंद

RELATED ARTICLES

Most Popular