सास-ससुर और पत्नी को मौत के घाट उतारकर युवक फरार
राज्य डेस्क
पटना। बिहार के सीवान में एक ही परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मारे गए लोगों में पति, पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। वारदात के पीछे पारिवारिक विवाद को वजह बताया जा रहा है। आरोप है कि वारदात को इस परिवार के सनकी दामाद ने अंजाम दिया है। रविवार की देर रात उसी ने अपनी पत्नी, सास और ससुर को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद वह घर में रखे जेवर लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार सीवान के दरौंदा के भीखाबांध गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि घर का दामाद है। उसके छोटे बेटे ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार रविवार की देर रात सनकी दमाद ने अपनी पत्नी, सास व ससुर की धारदार हथियार से काट हत्या कर दी। मृतकों में अलसेन साई (75), नजमा खातून (70) व नसीमा खातून (30) शामिल है। घटना को घर के अंदर ही अंजाम दिया गया है। दो मृतकों का शव घर के अंदर पाया गया। जबकि एक मृतक का शव घर के बाहर पाया गया। ऐसा लग रहा है कि तीनों जान बचाने के लिए भागने का प्रयास कर रहे होंगे। दो के गर्दन पर वार किया गया है। जबकि एक के गर्दन व पेट में वार किया गया है। तीन लोगों की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित दमाद घर में रखे जेवर लेकर फरार हो गया है। पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें : प्रशांत अग्रवाल बने राज्य के नए डीजीपी
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310