सावन का दूसरा सोमवार: सावनी प्रदोष पर काशी विश्वनाथ दरबार में आस्था की अखंड जलधार

सावन का दूसरा सोमवार: सावनी प्रदोष पर काशी विश्वनाथ दरबार में आस्था की अखंड जलधार

– स्वर्णिम दरबार में बारिश के बीच दरश-परश के लिए उमड़ रहे शिवभक्त और कावड़िये

– श्रद्धा के साथ बह रही देशभक्ति की बयार, तिरंगा लहराते शिवभक्त बाबा दरबार में पहुंच रहे

वाराणसी (हि.स.)। सावन माह के दूसरे सोमवार पर प्रदोष, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और धुव्र योग के शुभ संयोग में श्री काशी विश्वनाथ की नगरी आस्था के केशरिया रंग में डूब पूरी तरह शिवमय नजर आ रही है। पूरे नगरी में कंकर-कंकर शंकर का नजारा दिख रहा है। भोर में मंगला आरती के बाद काशीपुराधिपति के स्वर्णिम दरबार में पावन ज्योतिर्लिंग पर आस्था का अखंड जलधार गिर रही है। पावन ज्योर्तिलिंग की झांकी दर्शन पाकर और काशी विश्वनाथ धाम के भव्य और नव्य विस्तारित स्वरूप को देख शिवभक्त और कावंड़िये आह्लादित मन से हर-हर महादेव का परम्परागत कालजयी उद्घोष कर रहे हैं।

बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग की विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य श्रृंगार कर मंगला आरती हुई। इसके बाद बारिश के बीच मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धा की अटूट कतार स्वर्णिम दरबार के दरश-परश के लिए उमड़ पड़ी। इंद्रदेव भी मानों बाबा के जलाभिषेक के लिए आतुर दिखे। बारिश में भींगते हुए लाखों श्रद्धालु रविवार शाम से ही बाबा के भक्ति में रम दर्शन पूजन के लिए कतार बद्ध रहे। शिवभक्त और काड़वियों की बाबा के दर्शन् के लिए व्याकुलता देख राहगीर भी बोल बम-हर-हर महादेव का उद्घोष कर उनका उत्साह बढ़ाते रहे। रविवार रात बारह बजे तक शयन आरती के बाद मंदिर का कपाट बंद होने से पहले तक विश्वनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं की संख्या ढाई लाख पार कर गई थी।

थकावट, उमस और बारिश पांव में छाले भी उनकी भक्ति की राह नहीं रोक पाये। धाम और दरबार में पहुंचते ही हर-हर महादेव का उद्घोष बाबा के प्रति समर्पण उनके अंग-अंग से झलक रहा था। भोर से सुबह सात बजे तक लाखों श्रद्धालु बाबा का झांकी दर्शन कर चुके थे। शिवभक्त दशाश्वमेध घाट पर गंगा स्नान के बाद पात्रों में जल भरकर भोर से ही काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन् पूजन के लिए लाइन में लगते रहे। मंदिर के गेट नंबर चार से गोदौलिया और मैदागिन तक स्टील की बैरिकेडिंग से होकर श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर रहे हैं। उधर, मैदागिन से गोदौलिया, सोनारपुरा चौराहे तक, गुरुबाग से रामापुरा, बेनियाबाग तिराहे तक, ब्राडवे तिराहा से सोनारपुरा होकर गोदौलिया तक, भेलूपुर से रामापुरा चौराहे तक पैदल छोड़ सभी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

कतारबद्ध कावरियों और शिवभक्तों की सेवा में सामाजिक संगठनों,नागरिक सुरक्षा संगठन के साथ सपा भाजपा के कार्यकर्ता जगह-जगह शिविर लगाये हुए है। सावन के दूसरे सोमवार पर ही नगर के अन्य प्रमुख शिवालय महामृत्युजंय, शुलटंकेश्वर महादेव, तिलभाण्डेश्वर महादेव, गौरी केदारेश्वर महादेव, त्रिलोचन महादेव, रामेश्वर महादेव, कर्मदेश्वर महादेव, सारंगनाथ, गौतमेश्वर महादेव सहित सभी छोटे बड़े शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।

-मार्कंडेय महादेव धाम में उमड़े लाखों शिवभक्त

चौबेपुर कैथी स्थित मार्कंडेय महादेव धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की अटूट कतार लगी हुई है। रविवार शाम से ही श्रद्धालु दरबार में पहुंच गये थे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम दर्शन के लिए जिला प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की है। धाम से तीन किलोमीटर पहले कैथी तिराहे पर ही सभी प्रकार के वाहन रोक दिए जा रहे है। श्रद्धालु गंगा-गोमती संगम में डुबकी लगाने के बाद मार्कंडेय महादेव धाम दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं।

श्रीधर

आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!