साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 2 और 3 जून को रहेगी निरस्त
मुरादाबाद (हि.स.)। अजमेर रेल मंडल के मदार पालनपुर सेक्शन में स्वरूप गंज-भीमाना स्टेशनों के बीच ब्रिज पर मरम्मत कार्य के चलते साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन 2 और 3 जून को निरस्त रहेगी।
अजमेर रेल मंडल के मदार पालनपुर सेक्शन में स्वरूप गंज-भीमाना स्टेशनों के बीच ब्रिज संख्या 771 पर काम होने के लिए गए ब्लाक के चलते ट्रेन संख्या 14822/ 14821 साबरमती – जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। साबरमती से दो और तीन जून को चलने वाली ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी। जोधपुर से एक और दो जून 2023 को चलने वाली ट्रेन संख्या 14821 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
निमित जायसवाल/बृजनंदन