साथी की हत्या से बौखलाया नाग, दो दिन में 26 को डसा, एक की मौत

संवाददाता

बहराइच। नाग पंचमी के दिन नाग को मारने के बाद गांव में नागिन ने उत्पात मचा रखा है। यूपी के बहराइच जिले के चिलबिला गांव में 2 दिन में नागिन ने 26 लोगों को डस लिया है। इनमें से एक युवक की मौत हो गई है। नागिन के इस आंतक से गांव में हड़कंप मचा है।
रुपईडीहा थाने के बाबागंज इलाके में इन दिनों खेतों में पानी भर जाने से जहरीले सांप लगातार निकल रहे हैं। शंकरपुर, चिलबिला, बेलभरिया सहित कुछ गांव में तीन दर्जन ग्रामीणों सहित आधा दर्जन पशुओं को सांप काट चुका है। शंकरपुर में जानवरों को चारा लगाने जा रहे इबरार को रविवार को एक सांप ने काटने की कोशिश की। वे भाग कर किसी तरह बच गए। इस बीच किसी ने जहरीले सांप को मार डाला। इसके बाद दो दिन में संदीप, गुलाबी देवी, शीला देवी, माया देवी, झल्ले, नेहा, धर्म प्रकाश, विपिन, चिरकू सहित कुल 26 ग्रामीणों को नागिन ने डस लिया है। जिनमें से मुनीष कुमार पुत्र शोभाराम की रविवार को मौत हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नाग पंचमी के दिन गांव के मंदिर में रह रहे नाग के जोड़े में से नाग को ग्रामीणों ने मार डाला था। तब से नागिन ने गांव में आतंक मचा रखा है। पीड़ितों ने बताया कि सोते समय उन्हें सर्प दंश का अहसास होता है, लेकिन उन्हें नागिन दिखाई भी नहीं देती है। झाड़ फ़ूंक करने वाले भी गांव में जाने से कतरा रहे हैं। गांव में दहशत का माहौल है, लोग अपने बच्चों को रिश्तेदारी में भेज रहे हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबागंज के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक सिंह ने बताया कि अस्पताल में सांप की वैक्सीन मौजूद है। तत्काल मरीज को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए।

error: Content is protected !!