सांसद के खिलाफ बहू ने दर्ज कराई FIR

राज्य डेस्क

भोपाल। बीजू जनता दल सांसद भर्तृहरि महताब मुश्किल में फंसते नजर आ गए हैं। मध्य प्रदेश पुलिस ने ओडिशा के कटक से लोकसभा सांसद भर्तृहरि महताब, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ उनकी बहू की शिकायत पर दहेज मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। एक पुलिस अधिकारी ने अपना नाम जाहिर न करने के अनुरोध पर बृहस्पतिवार को बताया कि भोपाल के महादेव परिसर में रहने वाली शिकायतकर्ता साक्षी की शादी ओडिशा के बीजू जनता दल के सांसद के बेटे लोकरंजन (38) से दिसंबर 2016 को दिल्ली में हुई थी। शिकायतकर्ता साक्षी ने मंगलवार को महिला पुलिस में दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को महिला थाने में दर्ज की गई शिकायत में साक्षी ने कहा है कि उसके परिवार ने उसकी शादी पर काफी पैसा खर्च किया था और अब उसे दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सांसद, उनकी पत्नी महाश्वेता और बेटे लोकरंजन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498 (विवाहित स्त्री को आपराधिक आशय से फुसलाकर ले जाना या निरुद्ध रखना) धारा 506 (आपराधिक धमकी) और धारा 34 (आपराधिक साजिश) तथा दहेज रोकथाम अधिनियम की धारा 3/4 (दहेज लेने और देने या दहेज लेने और देने के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने शिकायत के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने लिव-इन रिलेशनशिप को बताया अवैध

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!