सहायक अध्यापक भर्ती : काउन्सिलिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोलने की बोर्ड ने सरकार से मांगी अनुमति

प्रयागराज (हि.स.)। 68 हजार 500 सहायक अध्यापक भर्ती मामले  में पुनर्मूल्यांकन के बाद जारी पुनरीक्षित चयन सूची में शामिल अभ्यर्थियों की ऑनलाइन काउन्सिलिंग की जायेगी। 
बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि राज्य सरकार से ऑनलाइन पोर्टल खोलने एवं काउन्सिलिंग की अनुमति मांगी गयी है। जो शासन के समक्ष विचाराधीन है। परिषद ने 25 जून 20 को इस आशय का पत्र राज्य सरकार को भेजा है।
कोर्ट ने राज्य सरकार के अधिवक्ता पीयूष शुक्ल से कहा है कि वह प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर बताये कि शासन ने बोर्ड की मांग पर अभी तक क्या कार्यवाही की। याचिका की अगली सुनवाई 26 नवम्बर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने शशिकान्त सिंह व चार अन्य की याचिका पर दिया है।

error: Content is protected !!