सर्राफा लूटकांड : 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

हरदोई(हि.स.)। पाली क्षेत्र के सर्राफा व्यवसायी लूटकांड में वांछित अपराधी को पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। बदमाश के पास से एक लाख कीमत के सोने और चांदी के आभूषण के अलावा तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है। उस पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित है।

पाली थाना क्षेत्र के रहतौरा गांव के पास बीते दो अगस्त की शाम को कार सवार बदमाशों ने पाली नगर के सर्राफा व्यवसायी अमरनाथ रस्तोगी से जेवरातों से भरा हुआ बैग लूट लिया था। अमरनाथ रूपापुर स्थित अपनी दुकान को बंद करके बाइक से घर लौट रहा था, तभी बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। बैग में करीब साढ़े पांच लाख के सोने-चांदी के जेवर थे। पुलिस ने इस मामले में दो दिन पहले ही दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से सोने-चांदी के लूटे हुए आभूषणों के अलावा कार भी बरामद की थी। जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी।

थानाध्यक्ष बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि इसी बीच उन्हें सूचना मिली कि लूटकांड एक अपराधी पाली पचदेवरा नहर मार्ग पर है। पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरकर मुठभेड़ में धर दबोचा। गिरफ्तार बदमाश के पास से करीब 15 ग्राम सोने के जेवर और 355 ग्राम चांदी के आभूषण बरामद हुए, जिनकी कीमत करीब एक लाख रुपये है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम शाहजहांपुर के जलालाबाद निवासी दिनेश मिश्रा बताया। अभियुक्त पर छह से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह शाहजहांपुर जिले का शातिर अपराधी हैं। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!