सरेंडर होंगे एमएसटी, बैलेंस वापस करेगा रोडवेज

संवाददाता

बस्ती। रोडवेज बसों से नियमित यात्रा करने वाले एमएसटी धारकों के सभी ओपेन एंडेड कार्ड (एमएसटी) अब डिपो कार्यालय में जमा किए जाएंगे। उसके बाद परिवहन निगम सभी धारकों को कार्ड में बचे अवशेष धन को वापस कर देगा। नियमित यात्रियों के लिए बनाए गए ओपेन एंडेड कार्ड का नवीनीकरण व निर्गमन उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने 7 मार्च 2020 से ठप कर दिया है। 16 मार्च से ही इन कार्डों की वैधता भी समाप्त कर दी गई। निगम ने कार्डों में बचे अवशेष धन की वापसी के लिए पहली अप्रैल से गाइड लाइन जारी करने को कहा था लेकिन लॉकडाउन के कारण मामला लटका रहा।
इधर मंगलवार को एमडी डॉ. राजशेखर ने सभी आरएम व एआरएम को धन वापसी के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। इसके लिए 16 से 31 जुलाई तक कार्ड जारी किए गए डिपो पर कार्ड सरेंडर किए जाएंगे और कार्ड धारक को निर्धारित प्रोफार्मा पर नाम, पता, ओपेन एंडेड कार्ड का नंबर, अंतिम रिचार्ज की तिथि व कार्ड धारक के बैंक विवरण को आईएफएसएसी कोड सहित लिखकर जमा करना होगा। स्टेशन इंचार्ज व डिपो लेखाकार संयुक्त रूप से पूरी जांच कर एआरएम को रिपोर्ट देंगे। उसके बाद कार्ड धारक को बैलेंस की वापसी कर दी जाएगी। एआरएम आरपी सिंह ने कहा कि ओपेन एंडेड कार्ड में शेष धनराशि की वापसी के लिए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी सूबेदार सिंह की टीम को लगाया गया है। कार्ड धारक संबंधित ब्यौरा उपलब्ध करवाकर बैलेंस वापस ले सकेंगे।

error: Content is protected !!