सरकारी नौकरी की शुरुआत में पांच वर्ष की संविदा के प्रस्ताव से खफा युवा कांग्रेस ने किया यज्ञ
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की शुरुआत में पांच वर्ष की संविदा के सरकार के प्रस्ताव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। बुधवार की शाम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सामनेघाट लंका में सरकार के बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ कर प्रदर्शन किया।
यज्ञ में शामिल पूर्व प्रदेश महासचिव अमित राय ने कहा कि सरकारी नौकरियों में 5 साल का संविदा कानून बेरोजगार युवाओं के जले पर नमक छिड़कने जैसा है। एक तरफ सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है, वहीं, जो थोड़े बहुत रोजगार के अवसर हैं उनमें भी संविदा का कानून लाना सरकार का तानाशाही वाला कदम है। पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती हैं।
अमित ने बताया कि योगी सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए हवन कर भगवान से यह प्रार्थना किया है कि वो सरकार को सद्बुद्धि दें। बीएचयू के छात्र सौरभ मौर्या ने कहा कि युवाओं को रोजगार का वादा कर सत्ता में आयी योगी सरकार उनके साथ ही धोखा कर रही है, हम युवा इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अनिल कन्नौजिया ने कहा कि, सरकार के इस तानाशाही रवैया का हर स्तर पर विरोध होगा। यज्ञ में जितेन्द्र सिंह, अनिल कन्नौजिया, पंकज पटेल, आलोक पांडेय आदि शामिल रहे।