समस्याओं को लेकर शिक्षक संघ ने बीआरसी कटरा बाजार में किया प्रदर्शन
प्रदीप पांडेय
गोंडा।
शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले तमाम शिक्षकों व शिक्षामित्रों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र कटरा बाजार में धरना प्रदर्शन करते हुए 21 सूत्रीय ज्ञापन पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रमुख सचिव उ.प्र.शासन को भेजकर निराकरण करने की मांग उठाई है।
ब्लाक संसाधन केंद्र पर संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी व मंत्री इंद्रसेन मिश्रा के नेतृत्व में अनेक शिक्षकों, शिक्षामित्रों सहित आंगनबाड़ी व रसोईया ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
ब्लाक अद्द्यक्ष ने बताया शिक्षकों के पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा, छात्रों के बैठने के लिए विद्यालय में फर्नीचर, बिजली ,पंखा, शुद्ध पेयजल, संविलियन निरस्त करने, ऑनलाइन के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न न करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों का पेशन निस्तारण करने, शिक्षामित्र, अनुदेशक, विशेष शिक्षक, कस्तूरबा शिक्षको को परमानेंट करने ,मृतक आश्रित शिक्षकों के परिवारों को सभी पदों पर समायोजित करने, टीईटी से मुक्त करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर राम अशीष तिवारी, रोहित गौतम, महेश्वर बक्स सिंह, शरद शुक्ला, सत्यव्रत सिंह, उमेश प्रताप मिश्र, राम सुहागन, बालेंद्र तिवारी, अरुण तिवारी, श्यामसुंदर, शंभूनाथ सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, सुनील कुमार, आशीष प्रताप, प्रदीप कुमार, नरसिंह नारायण तिवारी, महेश नारायण, सोहनलाल, शिवदयाल, कुसुम तिवारी, मनोज तिवारी, अनिल कुमार, अनंतराम, अखिलेश श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, इंद्रसेन पांडेय आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।