सपा विधायक के बेटे व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 24 कोरोना संक्रमित मिले

संवाददाता

अयोध्या। अम्बेडकरनगर जिले में संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। सपा विधायक के कुनबे और भाजपा जिलाध्यक्ष के साथ तीन पदाधिकारियों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। स्वतंत्रता दिवस के दिन शनिवार को कुल 24 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई। इनमें से 11 में रैपिड एंटीजन टेस्ट से और नौ में आरटी पीसीआर जांच से संक्रमण पाया गया। संक्रमित होने वालों में जलालपुर विधानसभा से सपा के विधायक सुभाष राय के पुत्र विवेक राय, अनुज उमाकांत की पत्नी संध्या राय, गनर विनय यादव और चालक अशरफ में संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। सभी में संक्रमण रैपिड एंटीजन के टेस्ट से पता चला है। सभी होम आइसोलेट हो गए है। विधायक में एक दिन पूर्व संक्रमण मिला था।
दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री डॉ मिथिलेश त्रिपाठी में भी संक्रमण मिला है। बीते 12 अगस्त को जिला कार्यालय अटल भवन में कुल 35 लोगों में की हुई आरटी पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। उनके साथ अवध विश्वविद्यालय कार्यपरिषद के सदस्य कृष्ण कुमार मिश्र पप्पू में भी संक्रमण मिला है। दोनों भाजपा नेता होम आइसोलेट हो लिए हैं। जिला महामंत्री में संक्रमण मिलने के बाद जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने देर शाम को ट्रूनाट से फिर से जांच कराई। उनकी कंफर्मेशन किट से भी जांच की जा रही है। जिलाध्यक्ष शनिवार को जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण के बाद आलापुर विधानसभा के एक कार्यक्रम में भी शिरकत हुए हैं। सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि जनपद में अबतक 481 में संक्रमण मिल चुका है। इसमें से 15 की जहां मौत हो चुकी है वहीं 272 लोग ठीक हो चुके है। शनिवार को ही ठीक हुए 15 को डिस्चार्ज किया गया।

error: Content is protected !!