सपा नेताओं ने हाईस्कूल की टॉपर छात्रा आकांक्षा को लैपटॉप देकर सम्मानित किया
इटावा। पूर्व मुख्यमंत्री एंव सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से हाईस्कूल की टॉपर छात्रा को सपा जिलाध्यक्ष ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले 50 मेघावी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लैपटॉप देने का ऐलान किया था।
शुक्रवार को इटावा के बढपुरा पारपटटी क्षेत्र की कस्बा उदी मोड की रहने वाली हाईस्कूल की मेघावी छात्रा आकांक्षा सिंह भदौरिया पुत्री राजा सिंह भदौरिया को पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने अपने पदाधिकारियों के साथ आकांक्षा के घर पहुंचकर लैपटॉप देकर प्रोत्साहित किया। आकांक्षा ने परीक्षा में 93.67 अंक प्राप्त किए हैं। लैपटॉप पाकर आकांक्षा ने अखिलेश सरकार को धन्यवाद दिया और कहा लैपटॉप से हमारी पढाई और भी आसान हो गई है।