सपा कार्यालय के बाहर लगा ‘ब्राह्मण विरोधी है बीजेपी’ का पोस्टर

लखनऊ(हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राजधानी लखनऊ स्थित कार्यालय के बाहर रामचरितमानस से जुड़ा एक पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर के जरिए भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए बीजेपी को ब्राह्मण विरोधी बताया गया है।

समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर शनिवार को पूर्व सपा नेता अवधेश शुक्ला द्वारा एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर पर लिखा है ‘गर्व से कहो हम ब्राह्मण हैं, लेकिन बीजेपी ब्राह्मण विरोधी है। हम रामचरितमानस का विरोध नहीं कर रहे हैं। हम उस चौपाई में लिखे गलत शब्दों का विरोध कर रहे हैं।’

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या के बीते दिनों रामचरितमानस को लेकर एक विवादित बयान दिया था। इसके बाद से वह लगातार अपनी बातों पर अडिग रहते हुए अलग—अलग बयान दे रहे हैं। वहीं उनके इस बयान के बाद से स्वामी प्रसाद का विरोध शुरू होे गया है। इस मामले में अब पोस्टर के जरिए भी नेताओं ने विरोध का हथकंडा अपना लिया है।

मोहित वर्मा

error: Content is protected !!